फ्यूज किसे कहते है :- जो किसी विद्युतिक परिपथ की शॉर्ट-सर्किट अथवा ओवरलोड से सुरझा करती हैं उसे फ्यूज कहलाती हैं।
फ्यूज निम्न प्रकार के होते हैं ?
- किट कैट फ्यूज (Kit Kat Fuse) :- इस फ्यूज को जायदा तर घरों में प्रयोग किया जाता है इस फ्यूज में तार से बाधा जाता है ज्यादा वोल्टेज पास होने पर तार गल जाता है इस फ्यूज को 5 एम्पीयर से 3000 एम्पीयर झमता तक बनाए जाते हैं।
- कार्ट्रिज फ्यूज (Cartridge Fuse) :- इस फ्यूज को एक ही बार प्रयोग में लाया जा सकता हैं। खराब हो जाने पर इस फ्यूज को फेंकना पड़ता हैं उसे दुबारा यूज नही किया जा सकता हैं। इस फ्यूज को 2 एम्पीयर से 60 एम्पीयर तक बनाया जा
- एच आर सी फ्यूज (HRC Fuse) :- इसका पूरा नाम हाई रयूप्चरिंग कैपेसिटी फ्यूज हैं। विद्युत धारा के मान से लगभग दोगुनी विद्युत धारा भी कुछ झनो तक सहन कर सकती हैं। विद्युत लाइन में कोई दोष उत्पन्न होने पर फ्यूज उड़ जाता हैं।