सर्किट ब्रेकर किसे कहते हैं।

सर्किट ब्रेकर किसे कहते हैं।

सर्किट ब्रेकर शॉर्ट सर्किट ओर ओवरलोड पर काम करता है।

सर्किट ब्रेकर उनकी आवश्यकता के अनुसार निम्न प्रकार का होता हैं –

  1. मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (Miniature Circuit Breaker) MCB
  2. अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (Earth Leakage Circuit Breaker) ELCB
  3. माउल्डेड केस सर्किट ब्रेकर (Moulded Case Circuit Breaker ) MCCB

मिनिएचर सर्किट ब्रेकर किसे कहते हैं ?

यह एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो ज्यादा करेंट पास होने पर मिनिएचर सर्किट ब्रेकर ट्रीप हो जाता है उसे पुन चालू किया जा सकता है इस डिवाइस को 5 एम्पीयर से 60 एम्पियर, 230 वोल्ट की झमता बनाएं जाते हैं।

अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर :

अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर के द्वारा अथवा लाइन की ओवरलोड धारा से सुरझा की जा सकती हैं, परन्तु अर्थ में धारा लीकेज अथवा किसी मशीन को टच करने से झटका लगे उसे अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर कहते हैं।

मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर :-

साधारण सर्किट ब्रेकर 5 एम्पियर 60 एम्पियर पर कार्य करने के लिए बनाएं जाते हैं। इससे अधिक एम्पियर से 60 एम्पियर पर कार्य करने के लिए बनाएं जाते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *