ceiling fan एक तरह का Single phase induction motor है, यह single phase Power Supply पर काम करता है। सभी single phase मोटर्स मे जिसमे ceiling fan भी शामिल है, इसमे दो तरह की winding होती है।
- Starting Winding :- यह winding का काम मोटर को चालु करने का काम होता है जब fan को on किया जाता, है तो starting winding temporarily circuit में आती है और मोटर को इनिश्यल torque शुरू करने के लिए ज़रूरी पावर करती है, यह winding fan को चालु करने मे मदद करती है।
- Running Winding :- यह winding मोटर को continuous चलना होता है, जब fan start हो जाता है तो running winding मैं winding के रूप मे काम करती है, जो मोटर को smooth और efficient तरीके से चलने के लिए power provide करती है, Running Winding का रोल यह है की मोटर को constant torque और स्पीड पर चलने लगता fan अपनी normal स्पीड पर चलने लगता है।
Ceiling Fan मे Starting ओर Running Winding को केसे पहचाने :-
Starting ओर Running Winding को पहचाने के लिए उसका resistance मापना।
- Running Winding :- इस winding की resistance कम होती है ओर मोटी तार होती है।
- Starting Winding :- इस winding मे resistance ज्यादा होती है क्योकि उसमे पतली तार का प्रयोग किया जाता है।
ceiling fan के Capacitor का मुख्य कार्य किया होता है।
ceiling fan का capacitor fan की speed और efficiency को control करता है, यह मोटर के winding को स्टार्ट करने और smooth operation में मदद करता है, कैपेसिटर fan की speed को regulate करता है और मोटर को और मोटर को starup torque provide करता है, जिससे fan चलने लगता है अगर, Capacitor खराब हो जाए तो fan की speed धीमी हो सकती है या fan बिलकुल नहीं चलेगा॰